23.6 C
Raipur
Thursday, September 18, 2025

क्या घर में लगा सकते हैं करी पत्ता का पौधा? जवाब जानिए यहां…

Must read

करी पत्ता हम सभी की रसोई में जरूर होता है.सांभर का बघार तो इसके बिना पूरा ही नहीं होता है. बहुत सी सब्जियों, दाल फ्राई, उपमा, कढ़ी,पोहा और ऐसे ही बहुत से डिश में जब इसका छोंक लगाया जाता है तो इसकी खुशबू से भूख और बढ़ जाती है. स्वाद बढ़ाने वाला ये पत्ता सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. और इसलिए बहुत सी बीमारियों में इसे ऐसे ही कच्चा चबाने की सलाह भी दी जाती है. कुछ लोग जो इसका रोजाना सेवन करते हैं वो अपने घर में भी गमले में इसका पौधा लगा कर रख लेते है. पर क्या घर में करी पत्ता लगाना शुभ है?आइए जानते हैं इसी के बारे में विस्तार से.

  • -वास्तु के अनुसार घर में करी पत्ता लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है. और जीवन में कई लाभ मिलते हैं.
  • 2- घर में करी पत्ता का पेड़ लगाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है.
  • 3-ऐसा माना जाता है कि इस पेड़ को घर में लगाने से राहु, शनि और केतु प्रसन्न रहते हैं और शुभ परिणाम भी मिलते हैं.

वास्तु के अनुसार करी पत्ते के पेड़ को घर की पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. पश्चिम दिशा चन्द्रमा की दिशा होती है.और इससे जीवन में अच्छे फल मिलते हैं.इसके साथ ही इसका हरा भरा पौधा घर की सुंदरता बढ़ाता है. और साथ ही इसकी खुशबू अच्छी होती है, जिससे वातावरण शुद्ध रहता है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article