नई दिल्ली। हाल ही में मारुति सुजुकी ने एलान किया कि वह अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसकी तरह से टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी अप्रैल से करने जा रही है। इनकी तरह ही Kia भी अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। अप्रैल 2025 से Kia की गाड़ियों की कीमत में 3% तक का इजाफा हो जाएगा।
कंपनी ने बताया ये कारण
Kia की भारतीय बाजार में स्थिति
Kia की भारतीय बाजार में एंट्री करने के बाद से अभी तक उनकी 1.45 मिलियन गाड़ियों की बिक्री हुई है। इसमें घरेलू और निर्यात बाजार दोनों ही शामिल है। अभी तक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, Kia Seltos के 690,000 मॉडल बिक चुके है और Kia Sonet के 00,000 मॉडल की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही Kia Carens की 232,000 मॉडल तो Kia Carnival के 15,000 मॉडल बिक चुके हैं। फरवरी 2025 में Kia की कुल 25,026 गाड़ियां बिकी थी, जो फरवरी 2024 के मुकाबले 23.89% की साल दर साल (YoY) की बढ़ोतरी है।
नई कीमतों का क्या पड़ेगा असर?
Kia अपनी गाड़ियों की कीमत की बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2025 से करने जा रही है। ऐसे में जो ग्राहक Kia की गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए हाल की कीमतों पर खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है।