22.1 C
Raipur
Wednesday, February 12, 2025

CG NEWS : मतदान केंद्र में पानी-छांव की व्यवस्था नहीं, ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी

Must read

तखतपुर। क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. तखतपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 3 में ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदाताओं ने नाराजगी जताई. आदर्श मतदान केंद्र में वोटरों के लिए बैठने के लिए छांव और पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. इसके चलते वोटर परेशान होते रहे. कई वोटर बाद में आने की बात कहकर वापस लौट गए. लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा.

पानी-छांव की व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने सीएमओ के ऊपर ढीकरा फोड़ दिया. इस मामले में बातचीत करने सीएमओ को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं इस मामले में कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि मशीन खराब होना सामान्य प्रक्रिया है, जिसे समय सीमा पर ठीक कर लिया जाता है. उसका अपना एक प्रोटोकॉल है.

कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तखतपुर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. तखतपुर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं ईवीएम मशीन के पास खिड़की खुली रहने पर नाराजगी जताई और बंद करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने मतदाताओं के लिए पानी सहित छांव की व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिए. साथ ही जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article