18.3 C
Raipur
Wednesday, January 21, 2026

CG SIR Duty: ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन कटा

Must read

CG SIR Duty: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 महिने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी SIR प्रक्रिया में लगाई गई है. मतगणना के लिए फील्ड ड्यूटी कर रही सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई बार ऑनलाइन हाजिरी नहीं कर पा रही हैं. इससे उनका वेतन कट रहा है.

नहीं लगी ऑनलाइन हाजिरी

धमतरी, बलौदाबाजार और महासमुंद के अलावा बस्तर के कई जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन काटा जा चुका है. सभी जिलों में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मतगणना ड्यूटी कर रही हैं. प्रशासनिक आदेश के बावजूद कार्यकर्ताओं का वेतन काटा जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अपने कार्यस्थल से ही ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन कटा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुबह 9.30 से 9.45 बजे के बीच कार्यस्थल पर मौजूद होकर ऑनलाइन हाजिरी लगानी होती है. कार्यालय से काफी दूर के इलाकों में एसआईआर ड्यूटी की वजह से ज्यादातर कार्यकर्ता अपने कार्यस्थल नहीं पहुंच पाती. ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग पाती. नवंबर और दिसंबर में वेतन कटने की कार्यकर्ताओं ने अफसरों से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

फरवरी से और सख्त होंगे नियम

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हाजिरी का सिस्टम और सख्त होने जा रहा है. फरवरी से उन्हें छह घंटे की ड्यूटी के बाद अपराह्न 3.30 बजे कार्यस्थल छोड़ते समय भी ऑनलाइन हाजिरी लगानी पड़ेगी. इसकी सूचना सभी जिलों में जारी कर दी गई है. अभी उन्हें सिर्फ सुबह 9.30 से 9.45 बजे के बीच कार्यस्थल पर जाकर हाजिरी लगानी होती है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article