24.5 C
Raipur
Thursday, March 13, 2025

हेमकुंड साहिब यात्रा में दिक्कतें, भूस्खलन से यात्रा मार्ग बाधित और अलकनंदा पुल का नुकसान

Must read

चमोली। देवभूमि उत्तराखंड में बुधवार सुबह हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अचानक भूस्खलन शुरू हो गया। भूस्खलन से अलकनंदा नदी पर बना हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का एकमात्र पुल टूट गया। हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी जाने के लिए यह पुल एकमात्र रास्ता है।
भूस्खलन से रास्ते कई बड़े-बड़े पत्थर आ गए हैं। एक व्यक्ति के चोटिल होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। वहीं जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा, कि मौके पर टीम भेज दी गई है।

हेमकुंड, बदरीनाथ, औली, गौरसों में बर्फबारी

चमोली जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम ,हेमकुंड साहिब, गौरसों ,औली सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में वर्षा हुई है वहीं दोपहर बाद आसमान में बादलो के बीच हल्की धूप खिली रही ।

मंगलवार को जिले में मौसम का मिजाज बदलता नजर आया। जहां सुबह से निचले स्थानों में वर्षा हुई वहीं श्री हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ धाम,औली ,गौरसाें सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से ठंड बढी है। बर्फबारी के चलते जिले के 18 से अधिक गांव हिमाच्छादित होने के साथ जोशीमठ विकासखंड के सीमांत गांव सूकी ,भलगांव ,तोलमा,लोंग ,फागती सहित दर्जनों गांवों में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article