16.1 C
Raipur
Friday, December 19, 2025

छत्तीसगढ़ FSSAI का बड़ा अभियान: नकली और अवमानक दवाओं पर कड़ी कार्रवाई, तीन कंपनियों पर जुर्माना

Must read

छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बाजार में संदिग्ध और गैर कानूनी रूप से आवागमन हो रहे नकली-अवमानक औषधियों के ऊपर बड़ा प्रहार किया गया है. विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीन दवा निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई की है. दरअसल विभाग को सूचना मिली थी कि नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट गोगांव, रायपुर (छ.ग.) में एक दवा की डाक को किसी व्यक्ति या दुकान द्वारा प्राप्त नहीं किया जा रहा है और दवा के नकली होने का संदेह है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के प्रावधानों के अंतर्गत निरीक्षण दल गठित किया गया.

निरीक्षण के दौरान बिल्टी एवं इंदौर से प्रेषित दवा की डाक का अवलोकन कराया गया, जिसमें पाया गया कि बिल में जिन दवाओं का उल्लेख था, वे डाक में उपलब्ध नहीं थीं. डाक में अन्य तीन प्रकार की औषधियां पाई गईं. बरामद दवाओं का विधिवत रूप से चार-चार भागों में नमूना संकलित कर शेष मात्रा को जब्त किया गया. संकलित नमूनों को औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर परीक्षण के लिए भेजा गया. प्रकरण में आगे की विस्तृत विवेचना जारी है. दवाओं के वास्तविक स्रोत, आपूर्ति श्रृंखला एवं संभावित अवैध गतिविधियों की जांच की जा रही है.

FSSAI की सख्त जांच: भारत में बिकने वाले अंडों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, देशभर से सैंपल की जा रही है जांच

खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अलर्ट जारी कर दिया गया है. अवमानक औषधियों के परिवहन व बाजार में संभावित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article