रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित हुई थी।
मुख्य परीक्षा के लिए 3737 अभ्यर्थी चयनित
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा-2024 के लिए 3690 अभ्यर्थियों का चयन होना था, लेकिन वर्गवार और उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के कारण कुल 3737 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
मुख्य परीक्षा कब होगी?
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा, जिसकी विस्तृत जानकारी आयोग द्वारा जल्द जारी की जाएगी।
परिणाम कहां देखें?
अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक, नाम, जन्मतिथि और कट-ऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।








