33.1 C
Raipur
Friday, May 9, 2025

“CID के एसीपी आयुष्मान ने खरीदी नई घर, अब शादी को लेकर परिवार की बढ़ी चिंता, वेडिंग प्लान पर किया खुलासा”

Must read

टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर्स में शुमार पार्थ समथान, जो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अनुराग बासु के किरदार से मशहूर हुए, इन दिनों शो “सीआईडी 2” में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और वेडिंग प्लान्स को लेकर खुलकर बातचीत की। पार्थ ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से उन पर शादी का दबाव बना रहा है, जिसे वह कई सालों से टालते आ रहे हैं। लेकिन अब अभिनेता को लगने लगा है कि शादी का समय आ चुका है। हालांकि, पार्थ ने साफ कर दिया कि वह अरेंज मैरिज नहीं करना चाहते, बल्कि लव मैरिज में विश्वास रखते हैं।

शादी को लेकर क्या बोले पार्थ समथान?
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने बताया, “मेरे घरवाले मुझ पर शादी को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं। मैं पिछले दो-तीन साल से इसे टाल रहा हूं, लेकिन अब लगता है कि शादी करनी ही पड़ेगी। हालांकि, मैं अरेंज मैरिज नहीं करूंगा। मैंने हमेशा लव मैरिज में विश्वास किया है।”

सेटलमेंट का कर रहे इंतजार
पार्थ ने आगे कहा कि वे अभी अपनी जिंदगी में स्थिरता की तलाश में हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया घर खरीदा है और उसी में व्यस्त चल रहे हैं। उनका मानना है कि कुछ चीजें सही समय पर ही होनी चाहिए। वे नहीं चाहते कि बहुत देर हो जाए।

‘सीआईडी 2’ में अहम किरदार
पार्थ समथान इन दिनों ‘सीआईडी 2’ में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभा रहे हैं, जो कोई छोटा या गेस्ट रोल नहीं है। उन्होंने बताया कि वे अभी भी शो की शूटिंग कर रहे हैं और इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनकर खुद को गर्वित महसूस करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan)


पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियों में
पार्थ की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में उनके साथ एरिका फर्नांडिस नजर आई थीं, और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। वहीं, ऑफस्क्रीन पार्थ का नाम दिशा पाटनी और नीति टेलर जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जोड़ा जा चुका है।

क्या आप पार्थ समथान को सीआईडी 2 में देख चुके हैं?

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article