17.1 C
Raipur
Sunday, December 21, 2025

कोडीन कफ सिरप मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शुभम समेत सभी आरोपियों की याचिका खारिज

Must read

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोडीन युक्त कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़े मामलों में सरगना शुभम जायसवाल समेत सभी आरोपियों की याचिका खारिज कर दी है. इन याचिकाओं में एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी. कोर्ट के फैसले के बाद अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने तीन दिनों तक चली लगातार बहस के बाद लंच से पहले जजमेंट रिजर्व कर लिया था.

हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत भी खत्म

सुबह याचिकाकर्ताओं और सरकार की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. सरगना शुभम जायसवाल समेत अन्य याचिकाकर्ताओं ने गाजियाबाद, वाराणसी और जौनपुर में दर्ज मामलों को चुनौती दी थी. शुभम जायसवाल पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है. याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत भी खत्म हो गई है. पहले कोर्ट ने सभी मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी थी.

छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात: SDOP पर चाकू से हमला, महिला समेत दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपियों पर कार्रवाई का रास्ता खुला

याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अनूप त्रिवेदी ने पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि याचिका में तथ्यों का पुनर्मूल्यांकन करने की कोशिश की गई है. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अचल सचदेव की डिवीजन बेंच ने याचिका खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article