21.1 C
Raipur
Monday, December 22, 2025

CRPF का बड़ा ऑपरेशन: सुकमा में नक्सलियों के अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

Must read

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक महत्वपूर्ण कामयाबी हाथ लगी है। जिले के मीनागट्टा क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा संचालित एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं, जो नक्सलियों की सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की योजना को उजागर करते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार संचालित एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत, G/F कंपनी 150 बटालियन CRPF और जिला पुलिस बल सुकमा की संयुक्त टीम ने 21 दिसंबर 2025 को सटीक खुफिया सूचना के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों द्वारा संचालित एक गुप्त ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पता लगाया गया और उसे पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया।

नक्सलियों की मंशा पर पानी फिरा

प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आई है कि नक्सली इस फैक्ट्री के माध्यम से क्षेत्र में अवैध हथियारों और विस्फोटक सामग्री का निर्माण कर सुरक्षा बलों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने नक्सलियों की इस खतरनाक मंशा पर करारा प्रहार किया है। इस सफल कार्रवाई के दौरान, सुरक्षा बलों ने मौके से बड़ी मात्रा में निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:-

सिंगल शॉट राइफल – 08 नग

12 बोर कारतूस – 15 नग

इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग

कॉर्डेक्स वायर – 30 मीटर

सेफ्टी फ्यूज – 30 मीटर

पीईके विस्फोटक – 02 किलोग्राम

एएनएफओ विस्फोटक – 01 किलोग्राम

अमोनियम नाइट्रेट – 10 किलोग्राम

वायरलेस वीएचएफ सेट – 08 नग

वेल्डिंग मशीन – 01 नग

कटर मशीन – 01 नग

हथियार निर्माण उपकरण, गन पार्ट्स

नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री

नक्सली साहित्य

सिंगल शॉट राइफल फैक्ट्री से संबंधित अन्य सामग्री

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article