कोरबा : सीएसईबी पुलिस चौकी ने एक आपराधिक घटना के सिलसिले में अपनी पड़ताल तेज करते हुए तीन आरोपियों को नजदीक के ढोढ़ीपारा मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक सफाई कर्मी से मारपीट की और फिर उसका मोबाइल व रुपए लूट लिए थे। प्रकरण में दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सीएसईबी चौकी अंतर्गत यह घटना तीन दिन पहले घटित हुई थी। एक सफाई कर्मी निपटाकर रात्रि को घर लौट रहा था। बुधवारी इलाके में पांच अराजक तत्वों ने उसे रोका। उनके चेहरे पर नकाब बंधे हुए थे। उन्होंने शराब पीने के लिए रुपए की मांग की। सफाई कर्मी ने इनकार किया तो मौके पर ही उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं उसके जेब में रखे मोबाइल और पर्स से रुपए निकाल लिए गए। उसे धमकाया गया कि विरोध करने या कहीं जानकारी देने पर अंजाम बुरे होंगे।
पीडि़त को बेसुध स्थिति में छोडक़र आरोपी फरार हो गए। पास में लगे सीसीटीवी में यह पूरा मामला कैद हो गया। घटना के अगले दिवस पुलिस को अवगत कराया गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। इधर पुलिस के कर्मियों ने मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वीडियो को बारीकी से देखा। इस आधार पर ढोढ़ीपारा इलाके से तीन आरोपियों को खोज निकाला गया। उनसे दो और साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है जो घटनाक्रम के दौरान मौजूद थे। पुलिस ने प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही करने की बात कही है।








