24.4 C
Raipur
Sunday, October 12, 2025

भारत की साइबर सुरक्षा को मिलेगी मजबूती — सरकार ने लॉन्च किया ‘Cyber Suraksha Bharat Mission’

Must read

भारत तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसी के साथ बढ़ रहे हैं साइबर अपराध। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए “Cyber Suraksha Bharat Mission” की शुरुआत की है। इस मिशन का उद्देश्य देश के हर डिजिटल प्लेटफॉर्म, सरकारी संस्थान, बैंकिंग सेक्टर और निजी कंपनियों को साइबर हमलों और डेटा चोरी से सुरक्षित बनाना है।

मिशन का लक्ष्य और विजन

इस मिशन के तहत भारत सरकार 2025 तक एक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा ढांचा (National Cyber Security Framework) तैयार करेगी। इसके अंतर्गत हर राज्य में Cyber Command Centers स्थापित किए जाएंगे, जो 24×7 डेटा मॉनिटरिंग और हैकिंग गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा, सरकार एक Centralized Threat Analysis Platform (CTAP) बनाएगी जो विभिन्न स्रोतों से जानकारी लेकर साइबर हमलों को पहले ही रोक सकेगा।

साइबर शिक्षा और जागरूकता पर जोर

“Cyber Suraksha Bharat Mission” सिर्फ सुरक्षा तंत्र नहीं है, बल्कि एक जनजागरूकता अभियान भी है। सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी विभागों में साइबर हाइजीन ट्रेनिंग प्रोग्राम्स शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत लोगों को सिखाया जाएगा कि वे कैसे अपने डिजिटल अकाउंट्स, पासवर्ड और डेटा को सुरक्षित रखें।

स्टार्टअप्स और MSME सेक्टर को भी मिलेगा लाभ

छोटे व्यवसायों (MSME) और स्टार्टअप्स के लिए सरकार ने एक फ्री साइबर प्रोटेक्शन स्कीम की घोषणा की है। इसमें छोटे उद्यमों को साइबर सुरक्षा ऑडिट कराने और क्लाउड बेस्ड सुरक्षा सेवाएँ सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की योजना है। इससे भारत के डिजिटल स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत सुरक्षा मिलेगी।

भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

वर्तमान में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था लगभग $1 ट्रिलियन डॉलर की है, और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में इसमें दोगुनी वृद्धि होगी। साइबर सुरक्षा में यह निवेश न केवल हैकिंग घटनाओं को कम करेगा, बल्कि विदेशी निवेशकों का भरोसा भी बढ़ाएगा। “Cyber Suraksha Bharat Mission” भारत को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित, आत्मनिर्भर और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह मिशन भारत को न सिर्फ साइबर अपराधों से बचाएगा बल्कि इसे वैश्विक साइबर लीडरशिप के मुकाम पर भी ले जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article