साल 2012 में एक जबरदस्त फिल्म आई थी नाम था कॉकटेल। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आए थे। फैंस ने बेस्ड फ्रेंड के बीच गढ़ी गई इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया था। दिनेश विजन की कॉकटेल दीपिका पादुकोण के करियर की गेम चेंजर भी साबित हुई थी।
अब खबर है कि जल्द ही कॉकटेल 2 बनने वाली है। अबकी बार इस फिल्म में पूरी नई स्टारकास्ट नजर आएगी। खबर है कि इस फिल्म के लिए दिनेश विजन और लव रंजन साथ आ रहे हैं। फिलहाल शाहिद कपूर और कृति सेनन इसके लिए फाइनल हैं।
वहीं अब तीसरी लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इसके लिए अप्रोच किया गया है। काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करने वाले हैं, अब लग रहा है कि कॉकटेल ही वो फिल्म होने वाली है।
इससे पहले ये अनीस बज्मी की एक कॉमेडी ड्रामा में साल 2023 में काम करने वाले थे लेकिन उस पर बात नहीं बनी। अब कॉकटेल 2 में दोनों की फ्रेश जोड़ी को देखना आनंदमय होगा। वहीं दूसरी तरफ कृति सेनन और शाहिद कपूर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में एक साथ काम कर चुके हैं। फैंस को इनकी केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आई थी। हालांकि रश्मिका को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।