कोरबा I साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के कोरबा स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर-2 पर हुई घटना में एक युवक की मौत हो गई। आरपीएफ ने कहा कि मामला खुदकुशी का है। युवक हाई वोल्टेज खंभे पर चढऩे के बाद कूदा था। रेलवे पुलिस चांपा को जानकारी दी गई है।
बताया गया कि सोमवार को सुबह 8.30 बजे के आसपास यह घटना हुई। लोगों से नजर चुराकर एक 22 वर्षीय युवक हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित रेलवे पोल पर चढ़ गया था। उसने ओएचई तार के पास छलांग लगानी चाही। इस दौरान वह करंट से तो बच गया लेकिन सीधे नीचे गिरने से सिर पर गंभीर चौटें आई। इस बारे में जानकारी मिलने पर रेलवे का अमला हरकत में आया। आनन-फानन में घटना स्थल का रूख किया। इस दौरान परीक्षण करने पर मालूम चला कि शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। कुछ लोगों के माध्यम से उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जिस पर माना गया कि वह अज्ञात है।
आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जीआरपी चांपा को अवगत कराया गया है। उसके आने पर अगली कार्यवाही की जाएगी। कोरबा खंड पर होने वाले इस प्रकार के हादसों जांच संबंधी कार्यवाही जीआरपी के आने से लगने वाले समय के कारण विलंबित होती है।