धनतेरस 2025 के मौके पर देशभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। दिल्ली, मुंबई, रायपुर, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में लोगों की भीड़ दुकानों और शोरूम पर उमड़ पड़ी है। शाम होते ही बाजारों की सजावट और चमक ने त्योहारी माहौल को और खुशनुमा बना दिया। दुकानदारों के अनुसार, इस बार ग्राहकों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 25% अधिक है।
सोना-चांदी की खरीद में जबरदस्त उछाल
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार सोने की कीमतों में हल्की गिरावट ने ग्राहकों की खुशी को और बढ़ा दिया है। भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना ₹6,230 प्रति ग्राम और चांदी ₹77,000 प्रति किलो के करीब पहुंच गई है। सर्राफा बाजारों में भीड़ इतनी ज्यादा है कि कई जगहों पर टोकन सिस्टम लागू किया गया। ज्वेलरी शोरूम मालिकों का कहना है कि इस बार ग्राहकों ने छोटे गोल्ड कॉइन और हल्के डिज़ाइन के आभूषणों की खरीद पर ज्यादा ध्यान दिया है।
वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि
इस धनतेरस पर केवल ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी बिक्री के नए रिकॉर्ड बने हैं। मारुति, टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसे ब्रांड्स के शोरूम पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं।
डीलर्स का कहना है कि दिवाली से पहले की सबसे ज्यादा बुकिंग इस बार धनतेरस के दिन हुई है। वहीं, टीवी, रेफ्रिजरेटर और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट्स ने लोगों की खरीदारी को और आसान बना दिया है।
ऑनलाइन खरीदारी में भी तेजी
इस साल धनतेरस पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी जमकर खरीदारी हुई है। Amazon, Flipkart, Meesho और Tata Neu जैसे प्लेटफॉर्म्स पर गोल्ड कॉइन, स्टील के बर्तन, होम डेकोर और गिफ्ट आइटम्स की बिक्री में 30% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। ऑनलाइन ग्राहकों ने डिजिटल पेमेंट और फेस्टिव ऑफर्स का खूब फायदा उठाया। कई वेबसाइट्स ने धनतेरस सेल के तहत “लकी ड्रॉ” और “कैशबैक” जैसे ऑफर भी दिए।
धार्मिक महत्व और शुभ मान्यताएं
धनतेरस को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग देवी लक्ष्मी और भगवान धनवंतरि की पूजा करते हैं। परंपरानुसार, इस दिन नई वस्तु या धन की खरीद को शुभ माना जाता है, क्योंकि यह घर में समृद्धि और सौभाग्य लाने वाला माना जाता है।








