17.1 C
Raipur
Saturday, December 20, 2025

प्रीति जिंटा ने आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की की जमकर तारीफ, निर्देशन और कहानी की सराहना

Must read

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने निर्देशक आदित्य धर की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ की खुलकर सराहना की है। प्रीति ने फिल्म से जुड़ा अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आदित्य धर ने एक बार फिर दमदार कहानी और शानदार निर्देशन का परिचय दिया है, जो दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह सक्षम है।

प्रीति जिंटा ने फिल्म की कहानी, किरदारों की गहराई और प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा कि ‘धुरंधर’ एक अलग और प्रभावशाली सिनेमा अनुभव देने वाली फिल्म है। उन्होंने आदित्य धर को मौजूदा दौर के बेहतरीन निर्देशकों में से एक बताते हुए कहा कि उनकी सोच और विजन फिल्मों को खास बनाता है।

फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है और प्रीति जिंटा की सराहना के बाद उम्मीदें और बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ कंटेंट और प्रदर्शन के दम पर दर्शकों के बीच खास जगह बना सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article