25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

‘अनुपमा’ के सेट पर कुत्ते ने काटा? रुपाली गांगुली ने गुस्से में खुद बताई असलियत, वीडियो में दिखाया हाल

Must read

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, जिन्हें उनके लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में निभाई गई भूमिका के लिए जाना जाता है, हाल ही में एक झूठी अफवाह को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज नजर आईं। कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें ‘अनुपमा’ के सेट पर एक कुत्ते ने काट लिया है। इस अफवाह के फैलते ही रुपाली को लगातार कॉल्स और मैसेज आने लगे, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में उन्होंने साफ किया कि उन्हें किसी कुत्ते ने नहीं काटा है और उनके साथ जुड़ी यह खबर पूरी तरह झूठी है।

रुपाली ने फेक न्यूज फैलाने वालों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि ये अब तक की सबसे गलत और डरावनी खबर है। वीडियो में उन्होंने सेट पर मौजूद अपने पालतू कुत्तों — राधा, रिमझिम, घुंघरू, गॉगल, कॉफी, जादू, डिस्को, डायना, लंबूजी और मदन — की भी झलकियां दिखाईं, जिन्हें वह बड़े प्यार से देखभाल करती हैं। उन्होंने बताया कि वे न सिर्फ कुत्तों बल्कि बंदरों को भी हाथ से खाना खिलाती हैं। रुपाली ने कहा कि किसी को भी उनके बारे में कुछ लिखने से पहले उनसे पूछना चाहिए था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)


एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जानवर तब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते जब तक उन्हें नुकसान न पहुंचाया जाए। उन्होंने इन सभी जानवरों को अपने ‘बच्चे’ बताया और कहा कि वे सालों से सड़क पर रहने वाले जानवरों की मदद करती आ रही हैं। रुपाली ने कहा कि वे आमतौर पर अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन जब बात मासूम जानवरों की होती है तो चुप नहीं रह सकतीं।

रुपाली के इस वीडियो के बाद उनके फैंस ने भी उन्हें भरपूर समर्थन दिया। कई लोगों ने कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि उन्होंने जो कहा, वह बहुत जरूरी था। इस तरह उनके पोस्ट पर खूब सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article