27.1 C
Raipur
Wednesday, February 12, 2025

परीक्षा पे चर्चा-PM ने फोकस के लिए दिया क्रिकेट मंत्र:कहा- सिर्फ बॉल पर फोकस करें, शोर पर नहीं; पेरेंट्स पढ़ाई का प्रेशर न डालें

Must read

नई दिल्ली.परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने 10वीं ओर 12वीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत की।

PM ने स्टूडेंट्स से कहा- सबसे पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं। कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई यही कहता रहता है कि समय नहीं है। ऐसे में टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है।पेरेंट्स-टीचर्स बच्चों की भावनाओं को समझें परिवार बच्चों को प्रेशर देता है। बच्चे को आर्टिस्ट बनना है तो कहते हैं कि इंजीनियर बनो। माता-पिता आप अपने बच्चों की इच्छाओं को समझिए, क्षमताओं को समझिए। मदद कीजिए। हमें सोचना चाहिए कि परीक्षा जरूरी है या जीवन। टीचर्स दूसरे बच्चों से तुलना न करें। कुछ कहना है तो अलग से कहें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article