17.1 C
Raipur
Saturday, December 20, 2025

DSP Kalpana Verma Controversy: दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, मामले में हुई 4 घंटे की पूछताछ

Must read

DSP Kalpana Verma Controversy: होटल कारोबारी दीपक टंडन और डीएसपी कल्पना वर्मा केस में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब फिर से दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा और उनके परिजनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले में अब डीजीपी अरूणदेव गौतम और आईजी अमरेश मिश्रा से की गई लिखित शिकायत की गई है, जिसमें महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने के लिए दबाव बनाए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए है. इस पूरे मामले में अब महिला डीएसपी से एसएसपी दफ्तर में चार घंटे पूछताछ हुई है.होटल कारोबारी दीपक टंडन ने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि वह रायपुर के गायत्री नगर के निवासी हैं और होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. पिछले पांच सालों से वह डीएसपी कल्पना वर्मा से संपर्क में था.

उनके परिवार के साथ भी करीबी पारिवारिक संबंध थे. टंडन का दावा है कि DSP कल्पना वर्मा ने धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के जरिए उन्हें और उनके कारोबार को करीब दो करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कल्पना वर्मा अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए अपने और अपने परिजनों, विशेषकर पिता हेमंत वर्मा के बैंक खातों में नियमित लेन-देन करती थीं, जिनका पूरा ब्योरा उन्होंने पत्र के साथ अटैच किया है। इस पत्र में गंभीर आरोप लगाया गया कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने दंतेवाड़ा में महादेव सट्टा एप पैनल संचालित करने का दबाव बनाया था. दीपक के इस प्रस्ताव को ठुकराने पर दोनों के बीच संबंध बिगड़ गए, बाद में पूरी तरह खत्म हो गए. इससे संबंधित मोबाइल चैट भी उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें शिकायत पत्र के साथ जोड़ा गया है.

दीपक टंडन ने दावा किया कि डीएसपी कल्पना वर्मा, उनके पिता हेमंत वर्मा और भाई राकेश वर्मा ने साजिश कर VIP रोड स्थित होटल एटमॉसफेरिया को गैर-कानूनी तरीके से अपने नाम रजिस्टर्ड करा लिया. जबकि होटल की खरीद-फरोख्त में उन्होंने बैंक के माध्यम से 30 लाख रुपए का भुगतान आरटीजीएस के जरिए किया था. कई मौकों पर नगद भुगतान और लाखों रुपए के अन्य ट्रांजैक्शन किए जाने का भी जिक्र किया गया है. दीपक टंडन ने पत्र में यह भी लिखा है कि मतभेद बढ़ने के बाद डीएसपी कल्पना वर्मा ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पत्नी से तलाक के लिए दबाव बनाने, फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी देने और उनकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड हाइराइडर वाहन को अपने कब्जे में रखने जैसे आरोप लगाए हैं. टंडन का कहना है कि इन सभी के कारण उनका परिवार डरा हुआ है. उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article