कोरबा : कटघोरा के बाद अब कोरबा वनमंडल में हाथी समस्या बढ़ रहा है। यहां के करतला रेंज में 38 की संख्या में हाथी सक्रिय हैं। इनमें से 18-18 हाथियों का दो दल बड़मार तथा पीडिय़ा क्षेत्र के श्रीमार में उत्पात मचा रहे हैं। जबकि दो हाथी चारमार में घूम रहे हैं। हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए बड़मार तथा श्रीमार गांव में कई किसानों के धान की फसल को रौंद दिया। खबरों के अनुसार क्षेत्र में 52 हाथी पहले घूम रहे थे लेकिन सप्ताह भर पहले सभी ने छाल रेंज का रूख कर लिया था।
कुछ दिन छाल रेंज के जंगल में विचरण करने के बाद 38 हाथी झुंड से अलग हुए और कोरबा वनमंडल की सीमा में प्रवेश करने के बाद करतला रेंज के बड़मार जंगल पहुंचते ही तीन झुंड में बंट गए। हाथियों का 18 सदस्यीय एक झुंड बड़मार तथा इतने ही हाथी अलग होकर पीडिय़ा क्षेत्र में स्थित श्रीमार गांव पहुंच गए जबकि दो ने चारमार का रूख कर लिया। अलग-अलग स्थानों पर हाथियों के विचरण करने से वन विभाग की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि उसके अमले को अन्य विभागीय काम छोडक़र हाथियों की निगरानी में जुटना पड़ रहा है।
उधर पंतोरा वनमंडल के पसान रेंज के तनेरा तथा सेमरहा के हरदेवा में 42 की संख्या में दो अलग-अलग समूहों में घूम रहे हाथियों का उत्पात भी लगातार जारी है। हाथियों का दल दिन भी विश्राम करने के बाद जंगल से शाम होते ही निकलता है और खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान की फसल को रौंदने के साथ मटियामेट कर दे रहा है।








