नई दिल्ली। मशहूर बिजनेस टाइकून और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल Elon Musk एक बार फिर से टाइम मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए हैं। लेकिन इस बार उनका अंदाज बेहद चौंकाने वाला है। टाइम मैगजीन के नए कवर पेज पर एलन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी यानी ‘रेसोल्यूट डेस्क’ पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया में हलचल मच गई है।
दूसरी बार टाइम के कवर पर मस्क
यह दूसरी बार है जब एलन मस्क टाइम मैगजीन के प्रिंट कवर पर नजर आए हैं। पिछले साल नवंबर में वे ‘सिटीजन मस्क’ के रूप में कवर पर आए थे, लेकिन इस बार का कवर कहीं ज्यादा सनसनीखेज और चर्चा में है।
ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे एलन मस्क की यह तस्वीर कई सवाल खड़े कर रही है। क्या टाइम मैगजीन यह संकेत देना चाहता है कि एलन मस्क राजनीति में कदम रख सकते हैं? या फिर यह केवल उनकी बढ़ती शक्ति और प्रभाव को दर्शाने का एक तरीका है? यह कवर पेज कई तरह की अटकलों को जन्म दे रहा है।