26.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

Enviro Infra Engineers IPO: कब अलॉट होगा आईपीओ, कैसे चेक करें स्टेटस? जानें सबकुछ

Must read

एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ  में निवेश का आखिरी दिन मंगलवार था। इस आईपीओ में निवेश के बाद अब निवेशक आईपीओ अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। ‘T+3’ लिस्टिंग नियम के अनुसार इसकी लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को हो सकती है। आईपीओ अलॉटमेंट जैसे ही फाइनल होता है वैसे ही निवेशक आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने के दो तरीके हैं। एक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और दूसरा आईपीओ के ऑफिशियल रजिस्ट्रार की वेबसाइट से। हम आपको इन बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से कैसे स्टेटस चेक करें इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे।
  • सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें।
  • अब इक्विटी में जाकर इश्यू टाइप में Enviro Infra Engineers Limited को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना पैन नंबर भरें।
  • अब ‘I’m not a robot’ पर टिक करें और सर्च पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस शो हो जाएगा।

इस आईपीओ का ऑफिशियल रजिस्ट्रार Bigshare है। आप इसकी वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

  • Bigshare के सर्विस लिंक पर जाएं।
  • अब ‘Enviro Infra Engineers Limited’ को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, बेनिफिश्यरी आईडी और पैन नंबर दर्ज करें।
  • अब कैप्चा दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article