नई दिल्ली.महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सरकार गठन के 7 दिन बाद आज गुरुवार को मंत्रिमंडल पर फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मुलाकात की। वे बुधवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे।
सूत्रों ने दावा किया कि शाह के साथ मीटिंग के दौरान मंत्रिमंडल पर चर्चा की गई। मीटिंग में मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय हुआ। 14 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों की शपथ हो सकती है।
डिप्टी सीएम अजित पवार भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। वे भी शाह से मुलाकात करने संसद पहुंच चुके हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं पहुंचे।
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का फॉर्मूला- BJP के सबसे ज्यादा मंत्री
सूत्रों के मुताबिक, शाह-फडणवीस की मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल का फॉर्मूला करीब-करीब तय हो चुका है और आज इस पर फाइनल मुहर लग सकती है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। भाजपा को 20, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं। राज्य में सीएम समेत कुल 43 मंत्री हो सकते हैं।