13.8 C
Raipur
Friday, December 26, 2025

CG में 10वीं-12वीं के छात्रों को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, अभिभावक रहें सावधान

Must read

CG News: रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्ष मंडल (माशिमं) 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन में जुटा हुआ है और दूसरी ओर, परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं. खुद को माशिमं का स्टाफ बताकर पालकों और बच्चों को फर्जी कॉल कर उत्तीर्ण कराने का झांसा दे रहे हैं. कुछ लोग तो पालकों के मोबाइल पर स्कैकर भेजकर पैसे डालने की बात कह रहे हैं. वहीं फर्जी कॉल करने की शिकायत के बाद माशिमं ने पालकों और बच्चों को सतर्क रहने तथा तत्काल फर्जी कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर के साथ पुलिस में शिकायत करने की अपील की है. कक्षा 10वीं एवं 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 केन्द्रों में प्रारंभ हो गया है. मूल्यांकन में पारदर्शिता बरतने तथा गड़बड़ी रोकने के लिए मूल्यांकन कक्ष में शिक्षकों के न केवल मोबाइल बल्कि महिला शिक्षिकाओं के हैंडबैग ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पिछले साल भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं-

पिछले साल भी रायगढ़ समेत कुछ जिलों में परीक्षा में पास कराने के नाम पर पालकों को कॉल किए जाने की शिकायत पुलिस में की गई थी. पालकों ने मोबाइल नंबर समेत फर्जी कॉलर की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बार फर्जी कॉलर पालकों से यहां तक कह रहे हैं कि पेमेंट होने के बाद नंबर की जानकारी भी रिजल्ट के पहले दे दी जाएगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article