18 C
Raipur
Thursday, January 15, 2026

G20 Summit: PM मोदी की नैस्पर्स प्रमुख व CEO से अहम मुलाकात, भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में बढ़ेगा निवेश

Must read

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक टेक और निवेश कंपनी नैस्पर्स की प्रमुख और CEO से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस उच्च-स्तरीय बैठक में भारत के डिजिटल इकोसिस्टम, स्टार्टअप सेक्टर और उभरती तकनीकों में निवेश बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल उपयोग, मजबूत स्टार्टअप नेटवर्क और युवाओं के बीच तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने वाले सरकारी प्रयासों को साझा किया। उन्होंने बताया कि भारत विश्व के सबसे बड़े डिजिटल उपभोक्ता बाजारों में से एक है, जहां फिनटेक, एडटेक, ई-कॉमर्स और AI-आधारित सेवाओं की तेज़ी से मांग बढ़ रही है।

नैस्पर्स के शीर्ष नेतृत्व ने भारत को “विकास के विशाल अवसरों वाला देश” बताते हुए कहा कि कंपनी नए निवेश अवसरों, प्रौद्योगिकी सहयोग और डिजिटल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को लेकर गंभीर है। उन्होंने भारत में स्टार्टअप्स की गुणवत्ता, स्केलेबिलिटी और नवाचार को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बताया।

बैठक में दोनों पक्षों ने एआई, डिजिटल पेमेंट्स, क्लाउड टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन एजुकेशन और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग को लेकर भी विचार-विमर्श किया।

G20 Summit के दौरान हुई इस मुलाकात को भारत के तकनीकी विकास और वैश्विक निवेश आकर्षित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत के डिजिटल और स्टार्टअप इकोसिस्टम को और गति मिलेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article