13.1 C
Raipur
Friday, January 10, 2025

Game Changer Collection: हो गया खेला! पुष्पा 2 का सिहांसन हिलाएगी गेम चेंजर, रिलीज से पहले कमाई हुई धुआंधर

Must read

राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर को लेकर इस वक्त सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एक दिन बाद ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एडवांस बुकिंग के मामले में गेम चेंजर का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है। इस बीच गेम चेंजर के एडवांस कलेक्शन की लेटेस्ट  सामने आ गई है, जिसके आंकड़े सरप्राइज करने वाले हैं।

जिनको देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं गेम चेंजर अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 का सिहांसन न हिला दे। इंडिया से विदेशों में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग विंडो को पहले ही खोल दिया गया था। जिसके चलते फिल्म ने रिलीज होने से पहले दुनियाभर में एडवांस में ही शानदार कमाई कर डाली है। साउथ सिनेमा के फेमस ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने ऑफिस एक्स हैंडल पर दी है।

राम चरण की गेम चेंजर ने अब तक 35 करोड़ का ग्लोबली कारोबार कर लिया है, जो काबिल ए तारीफ माना जा रहा है। 10 जनवरी को ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और उस आधार पर एक दिन पहले तक इस मूवी ने बेहतरीन कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि ओपनिंग डे पर गेम चेंजर को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कमाल की शुरुआत मिल सकती है। हालांकि, अभी इंडिया में भी राम की इस मूवी को धमाकेदार ओपनिंग मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

  • तेलुगु- 3 लाख 78 हजार 673 टिकट
  • तमिल- 28 हजार 76 टिकट
  • हिंदी- 45 हजार 289 टिकट
  • कन्नड़- 22 टिकट
  • मलयालम-  465 टिकट
  • कुल बुकिंग- 4 लाख 52 हजार 25 टिकट
  • कुल एडवांस कलेक्शन- 12.7 करोड़
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article