HomeBREAKING NEWSGanji Chudail: गंजी चुड़ैल को Delhi Police ने पहनाया हेलमेट, दिया खास...

Ganji Chudail: गंजी चुड़ैल को Delhi Police ने पहनाया हेलमेट, दिया खास मैसेज

लोगों को हेलमेट का महत्व समझाने के लिए दिल्ली पुलिस  ने एक अनोखा और नई पहल की है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरुक करने के लिए मजेदार मीम शेयर किया है। इसमें दिल्ली पुलिस ने जाने माने एनिमेटेड कैरेक्टर गंजी चुड़ैल को ही हेलमेट पहना दिया है।

दिल्ली पुलिस ने यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक काफी चर्चित एनिमेटेड कैरेक्टर ‘गंजी चुड़ैल’ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसने हेलमेट पहनी हुई है। दिल्ली पुलिस ने उसके साथ कैप्शन लिखा है-

- Advertisement -

दरअसल गंजी चुड़ैल को यूट्यूब चैनल  द्वारा बच्चों के लिए बनाया गया था। पहले ये चैनल पंचतंत्र जैसी क्लासिक बच्चों की कहानियों और अकबर- बीरबल की कहानियों के एनिमेटेड वर्जन इंटरनेट पर शेयर करता था। बाद में उन्होंने नई कहानियों के लिए अपने खुद के कैरेक्टर डेवलप किए जिसमें गंजी चुड़ैल खासा फेमस हो गई। बता दें कि चुड़ैल का ये कैरेक्टर डरावना कम फनी ज्यादा है।

ये गंजी चुड़ैल इस कदर वायरल है ​​कि नेटफ्लिक्स, स्विगी और नायका जैसे ब्रांडों तक भी पहुंच गईं, जिन्होंने अपने एड कैंपेंस के लिए इसका इस्तेमाल किया है। हाल ही में हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ के निर्माताओं ने भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए गंजी चुडैल वीडियो का इस्तेमाल किया।

Must Read

spot_img