14.7 C
Raipur
Wednesday, January 14, 2026

Gold-Silver Price Today: सोना ₹89 सस्ता होकर ₹1.23 लाख/10 ग्राम, चांदी ₹1,925 महंगी—जानिए कैरेट वाइज गोल्ड रेट

Must read

Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर बदलाव देखने को मिला। घरेलू बाजार में सोना ₹89 गिरकर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी ₹1,925 बढ़कर ₹1.53 लाख प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। कीमतों में यह उतार-चढ़ाव वैश्विक बाजार में हलचल और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण देखा जा रहा है।

ज्वैलर्स के अनुसार, निवेशकों की घटती खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में नरमी के चलते 24 कैरेट गोल्ड में मामूली गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल 10 ग्राम सोना 1.23 लाख रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा है।औद्योगिक मांग बढ़ने और निवेशकों की मजबूत खरीदारी की वजह से चांदी की कीमत में आज ₹1,925 की तेज बढ़ोतरी हुई है। कीमत 1.53 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। (अनुमानित औसत बाजार दर) 24 कैरेट सोना: ₹1,23,000 , 22 कैरेट सोना: ₹1,12,700 , 20 कैरेट सोना: ₹1,02,600 , 18 कैरेट सोना: ₹92,250 , 14 कैरेट सोना: ₹71,700

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई है। वहीं चांदी की मांग में मजबूती बनी हुई है, जिसने घरेलू दामों को भी ऊपर खींचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में त्योहारी खरीदारी और डॉलर की चाल के आधार पर कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article