टेक दिग्गज Google ने भारत में $15 बिलियन (लगभग ₹1.25 लाख करोड़) के विशाल निवेश की घोषणा की है। इस निवेश के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कंपनी अपना नया एआई इनोवेशन हब और डेटा सेंटर कैंपस स्थापित करेगी। यह भारत में Google का अब तक का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश होगा।
क्या है इस निवेश का उद्देश्य?
Google का यह कदम भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्लाउड सेवाओं, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देने के लिए उठाया गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत को दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एआई डेवलपमेंट और क्लाउड सर्विस सेंटर बनाया जाए।
रोजगार और विकास पर असर
इस प्रोजेक्ट से अनुमानित 50,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होंगी। राज्य सरकार ने भूमि, बिजली और टेक्नोलॉजी सपोर्ट के लिए विशेष नीति तैयार की है। विशाखापट्टनम को चुनने का कारण है — इसका सामुद्रिक केबल नेटवर्क कनेक्शन, स्थिर जलवायु और तेजी से विकसित होता टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम।
भारत के लिए बड़ा अवसर
भारत सरकार ने इस परियोजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह निवेश भारत को वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाएगा। साथ ही, यह भारत-अमेरिका टेक पार्टनरशिप को और मजबूत करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से भारत की क्लाउड स्टोरेज और डेटा प्रोसेसिंग क्षमता दोगुनी हो जाएगी।
Google की भारत में बढ़ती उपस्थिति
Google पहले ही “Google for India Digitization Fund” के तहत देश में 10 बिलियन डॉलर निवेश कर चुका है। अब यह नया निवेश भारत को AI-driven economy की ओर तेजी से ले जाएगा।

 
                                    







