32.1 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

Google ने रोल आउट किया Android 16 Beta 3 अपडेट, इन पिक्सल स्मार्टफोन को मिलेंगे नए फीचर्स

Must read

नई दिल्ली। गूगल जल्द ही Android 16 अपडेट को रिलीज करेगा। कंपनी इस ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। गूगल ने Android 16 का तीसरा बीटा आज रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही एंड्रॉइड 16 प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी फेस में एंटर कर चुका है। यानी कंपनी इसके मेजर चेंज को लॉक कर चुकी है और अब वह इसे रिफाइन करने पर जोर दे रही है। डेवलपर्स की कोशिश रहेगी कि वह सुनिश्चित करें कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट के रिलीज होने पर इसमें सभी ऐप्स बिना किसी प्रोब्लम के रन करें।

Android 16 Beta 3 किन्हें मिलेगा?

Google ने इस बीटा अपडेट को अपने पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। यहां हम आपके साथ उन सभी पिक्सल स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिन्हें यह अपडेट मिलेगा।

  • Pixel 6, 6 Pro, and 6A
  • Pixel 7, 7 Pro, and 7A
  • Pixel 8, 8 Pro, and 8A
  • Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL, and 9 Pro Fold
  • Pixel Fold
  • Pixel Tablet

Android 16 Beta 3 में क्या है नया?

Google ने बीटा 3 अपडेट में कई बदलाव किए हैं। खासतौर पर कंपनी का फोकस सिक्योरिटी और एक्सेसिबिलिटी पर है। इस अपडेट में कंपनी ने ऑराकास्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। यह फीचर LE Audio हियरिंग एड को इनेबल करता है।

इसके साथ ही यह इयरबड्स सीधे एयरपोर्ट, कॉन्सर्ट हॉल और क्लासरूम से सीधे ऑडियो स्ट्रीम करने में कैपेबल है। इसके साथ ही कंपनी ने आउटलाइन टेस्क्ट से हाई-कॉन्ट्रास्ट टेक्स्ट ऑप्शन को रिप्लेस किया है। इससे यूजर्स की रीडेबिलिटी बेहतर होती है।

Android 16 Beta 3 में कंपनी ने Local Network Protection (LNP) भी शामिल किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एप के लोकल नेटवर्क डिवाइस एक्सेस पर और ज्यादा कंट्रोल देता है। LNP को कंपनी भविष्य में एंड्रॉइड अपडेट के साथ पेश कर सकती है। इससे पता चलता है कि गूगल का फोकस प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर है।

Android 16 Beta 3 इंस्टॉल कैसे करें?

Android 16 Beta 3 अपडेट को सिर्फ वहीं पिक्सल यूजर्स इंस्टॉल कर सकते हैं, जिनका जिक्र ऊपर किया गया है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले आपको एंड्रॉइड बीटा की साइट पर गूगल अकाउंट से लॉगइन करना है।
  • स्टेप 2 – यहां आपको View your eligible devices या फिर नीचे स्क्रॉल करना है।
  • स्टेप 3 – अब आपको अपने डिवाइस के साथ + Opt पर टैप कर बीटा प्रोग्राम की टर्म्स कंफर्म करने हैं।

बीटा अपडेट के लिए रजिस्टर करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग ऑप्शन को ओपन करना है। यहां सिस्टम पर क्लिक कर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है।

अगर आपको कोई अपडेट नहीं दिख रहा है तो कुछ समय का इंतजार करें या फिर अपने डिवाइस को एक बार स्विच ऑफ कर लें। इसके बाद आपको सेटिंग सेक्शन से फिर अपडेट ऑप्शन पर जाना है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article