21.7 C
Raipur
Tuesday, February 4, 2025

Paatal Lok फ्रेंचाइजी के ‘हथौड़ा त्यागी’ हैं शो के को-राइटर? क्रेडिट न मिलने पर बोले Abhishek Banerjee

Must read

क्राइम ड्रामा सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का बज हर तरफ देखा जा सकता है। पहले सीजन में ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने वाली सीरीज ने अपने दूसरे सीजन के साथ साबित कर दिया है कि ये ओटीटी की बेस्ट सीरीज में क्यों गिनी जाती है।

एक बार फिर से जयदीप अहलावत अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस को हैरान कर दिया है। इसी बीच दर्शकों के बीच शो को लेकर एक कन्फ्यूजन फैल गया है कि एक्टर अभिषेक बनर्जी जिन्होंने शो के पहले सीजन में हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। उन्होंने सीरीज को को-राइट भी किया है।

पाताल लोक के को-राइटर हैं हथौड़ा त्यागी?

लोगों ने सुदीप शर्मा की ‘पाताल लोक सीजन 2’ में को-राइटर की जगह अभिषेक बनर्जी का नाम लिखा देखा जिसके बाद हर किसी को लगने लगा कि इस शो में कहानी लेखन में उनकी भी योगदान रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने लोगों की गलतफहमी को दूर करते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में दो अभिषेक बनर्जी हैं, एक राइटर है और दूसरा एक्टर है, प्लीज इन दोनों में कन्फ्यूज न हों। और प्लीज राइटर अभिषेक को उनका क्रेडिट दें, जो कि उसने कमाया है।’

अभिषेक बनर्जी ने दूर की गलतफहमी

अभिषेक ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि एक सफल कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर हैं, उनके पास राइटिंग की कोई स्किल नहीं है। उन्होंने अपने ऊपर जोक करते हुए कहा, ‘अगर मैंने कुछ लिखा, तो ऑडियंस में वो पहली बार में ही रिजेक्ट हो जाएगा। अगर कुछ बेहतरीन तरीके से लिखा गया है तो यकीन मानिए उसे राइटर और मेरे दोस्त अभिषेक ने लिखा होगा, मैंने नहीं।’

क्या है पाताल लोक 2 की कहानी?

पाताल लोक सीजन 2 की शुरुआत होती है जब इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को एक नए मामले की जांच सौंपी जाती है। इस बार उसके हाथ एक ऐसा केस आता है जो आगे चलकर काफी बड़ा मुद्दा बना जाता है।

हाथीराम के केस की कड़ियां आगे चलकर अंसारी के केस से जुड़ती हैं जिसमें अपराध की नई परतें खुलती चली जाती हैं। शो में राजनीतिक साजिशें और कई राज शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article