19.1 C
Raipur
Sunday, December 22, 2024

Tata Harrier के बेस वेरिएंट को है घर लाना, तीन लाख रुपये की Down payment के बाद जाएगी इतनी EMI

Must read

भारतीय बाजार में Tata Motors की ओर से हैचबैक, सेडान, एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगर आप भी कंपनी की Mid Size SUV Tata Harrier के बेस वेरिएंट Smart Diesel को खरीदने का मन बना रहे हैं और तीन लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

टाटा मोटर्स की ओर से Tata Harrier के बेस वेरिएंट के तौर पर Smart को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.95 लाख रुपये आरटीओ और करीब 71 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही टीसीएस चार्ज के तौर पर 15 हजार रुपये का चार्ज भी लिया जाएगा। जिसके बाद Tata Harrier Smart Diesel on road price करीब 17.80 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट Smart Diesel को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 14.80 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 14.80 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 23821 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 14.80 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 23821 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Tata Harrier Smart Diesel के लिए करीब 5.20 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 23 लाख रुपये हो जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article