28.1 C
Raipur
Sunday, March 30, 2025

तेज रफ्तार बनी काल: स्पोर्ट्स बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, एक घायल

Must read

कांकेर।’ के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ठेलकाबोड़ के पास ऑक्सिवन के सामने तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थे।

बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही नई स्पोर्ट्स बाइक पल्सर RS खरीदी थी और अब तक उसकी सिर्फ एक किस्त ही जमा की गई थी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बाइक पर अब तक नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।

दरअसल, नुरेंद्र निषाद (25), भावेश जैन (24) और निखिल भगत (19) तीनों युवक कांकेर के रहने वाले हैं। तीनों युवक बुधवार की शाम स्पोर्ट्स बाइक से घूमने के लिए निकले हुए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article