27.1 C
Raipur
Tuesday, February 4, 2025

ब्रेस्ट कैंसर के कारण Hina Khan ने गवाएं कई प्रोजेक्ट्स, कहा- मैं बहुत परेशान हुई, लेकिन अब मैं …

Must read

‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी बड़ी बिमारी से गुजर रही हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि इस बिमारी की वजह से उनके काम पर काफी असर पड़ा है.

अपने इंटरव्यू में हिना खान ने कहा, “कुछ प्रोजेक्ट्स थे जिन्हें मैं शुरू करने वाली थी, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है, तब मैंने उन प्रोजेक्ट्स के मेकर्स से बात किया. उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया क्योंकि… कैंसर 2-3 महीने में ठीक होने वाली बीमारी नहीं है. इसमें एक साल भी लग सकता था, डेढ़ साल भी लग सकता था. लोगों की डेडलाइन होती है इसलिए उन्हें मेरी जगह किसी और को लाना पड़ा.”

हिना खान ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में आगे कहा कि “ये जितना मेरे लिए मुश्किल था उतना ही उनके लिए भी मुश्किल था, लेकिन उस समय मुझे अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देनी थी. बेहतर होना मायने रखता है. शुरुआत में, इसकी वजह से मैं बहुत परेशान हुई थी, लेकिन अब मैं परेशान नहीं होती हूं. मैंने कमबैक किया और अब मैं अपनी हेल्थ के साथ-साथ अपने काम पर भी फोकस करूंगी.”

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज गृह लक्ष्मी में हिना खान नजर आई हैं. ये सीरीज एपिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही है. इसमें हिना के साथ चंकी पांडे हैं. विदेशों में धमाल मचा चुकी हिना खान की फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ अब भारत में दस्तक देने वाली है. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का अनाउंस नहीं हुई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article