बांग्लादेश (Bangladesh violence) में हिंसा के बीच सुखद तस्वीर आई है। हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Hindu cricketer Liton Das) ने गणेश चुतर्थी के मौके पर घर में बप्पा की मूर्ति विराजित कर पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना किया। बांग्लादेश क्रिकेटर लिटन दास ने गणेश पूजा की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर की है।दरअसल लिटन दास ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वे परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर घर पर पूजा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने वाइफ के साथ पूजा की। लिटन ने फैमिली की फोटो एक्स पर शेयर की है। इस पर फैंस ने रिएक्शन दिया है, लेकिन अहम बात यह है कि अधिकतर भारतीय यूजर्स ने कमेंट किया है। फैंस ने लिटन को शुभकामनाएं दी है।
- Advertisement -
https://x.com/LittonOfficial/status/1832498632568008793?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832498632568008793%7Ctwgr%5E743bc43e482c97f8f6e29134e362ca352af67a2a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fhindu-cricketer-liton-das-worshiped-ganesh-amidst-bangladesh-violence-shared-the-picture-on-social-media%2F