39.7 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

गृहमंत्री अमित शाह ने हिडमा के गांव में तैनात CRPF 150वीं बटालियन को दिया बेस्ट अवार्ड, कहा – मार्च 2026 तक सीआरपीएफ के बिना नक्सलियों का सफाया असंभव

Must read

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के टॉप कमांडर हिडमा के गांव पूर्वती में तैनात सीआरपीएफ 150वीं बटालियन को बेस्ट फॉरवर्ड ऑपरेशन बेस (एफओबी) का अवार्ड दिया गया है. यह अवार्ड देश के गृह मंत्री अमित शाह के हाथों बटालियन के कमांडेंट राकेश चंद्र शुक्ला ने ग्रहण किया.

CG : तेज रफ्तार कार ने दो राहगीरों को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक, बाल-बाल बची महिलाएं और बच्चे, देखें हादसे का Live Video…

कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की तारीफ की. उन्हाेंने कहा कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों का सफाया सीआरपीएफ के बिना असंभव है. बता दें कि सरकार के लक्ष्य को पूरा करने सुरक्षा बलों के जवान लगातार नक्सलियों पर प्रहार कर रहे और सफलता भी मिल रही है.

रायपुर राजीव भवन में हंगामा, कांग्रेस के महामंत्री ने दिया इस्तीफा

इलाके में कभी नक्सलियों का था खौफ

कहा जाता है कि कभी हिडमा के इलाके में नक्सली कमांडर हिडमा और देवा का राज होता था. यहां नक्सलियों की इजाजत के बिना कोई भी बाहरी व्यक्ति कदम नहीं रख सकता था. ऐसे में इस इलाके में राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में बेखौफ बाइक पर सवार होकर लोगों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान करने निकले थे.

बाइक से हिडमा के गांव पहुंचे थे गृहमंत्री शर्मा, लोगों से किया था संवाद

गृहमंत्री विजय शर्मा बाइक पर सवार होकर हार्डकोर नक्सली हिडमा के गांव पूर्वती पहुंचे थे, जहां उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया था और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि नक्सलवादियों को सपोर्ट करना छोड़ कर सेना का साथ दें. सेना के जवानों ने यहां भी कैंप स्थापित किया है. साथ ही उन्होंने इस गांव के पास में अस्पताल भी खोला है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article