भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली जापानी निर्माता Honda Motorcycle and Scooter India की ओर से जल्द ही प्रीमियम सेगमेंट में नए स्कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से किस स्कूटर को किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ कब तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर से किस कंपनी के किस स्कूटर को चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda लाएगी नया स्कूटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में नए स्कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से ADV 160 Maxi Scooter को भारत में लाया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे होंगे फीचर्स
Honad ADV 160 स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन के साथ लाया जाएगा जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। इसमें ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स, बड़ी और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, स्टेप्ड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लैस इग्निशन, आईडल स्टार्ट/स्टॉप, यूएसबी चार्जर जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक को भी दिया जा सकता है। स्कूटर में 13 और 14 इंच के अलॉय व्हील्स को दिया जा सकता है।
Honda ADV 160 Engine
होंडा की ओर से नए स्कूटर के तौर पर लाए जाने वाले ADV 160 में 157 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जिससे स्कूटर को 15.7 बीएचपी की पावर और 14.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
कब होगा लॉन्च
होंडा की ओर से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है नए स्कूटर को साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
होंडा की ओर से ADV 160 Maxi Scooter की कीमत की सही जानकारी तो लॉन्च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन इसे 1.70 लाख रुपये से लेकर दो लाख रुपये एक्स शोरूम की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में काफी कम विकल्प ऑफर किए जाते हैं। ऐसे में अगर होंडा की ओर से ADV 160 Maxi Scooter को लाया जाता है तो इसका सीधा मुकाबला Yamaha Aerox 155 के साथ होगा और जल्द लॉन्च होने वाले Hero Xoom 160 से इसे कड़ी चुनौती मिल सकती है।