इंजन
कीमत
नई Honda Shine 100 को नई कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 68,767 रुपये है, जो पहले से 1,867 रुपये महंगी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hero HF100, Hero Splendor और Bajaj Platina 100 से देखने के लिए मिलता है।
अंडरनिपिंग
अपडेटेड Honda Shine 100 में पहले की तरह ही टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। इसे पहले की तरह ही ट्यूब वाले टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 130 mm फ्रंट और 110 mm रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 786 mm की सुलभ सीट ऊंचाई, 168mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और सिर्फ 99 kg का वजन है।
मखाना या पॉपकॉर्न: स्वाद नहीं, सेहत के नजरिए से जानिए दोनों में से किसे खाना है ज्यादा बेहतर?
फीचर्स
- 2025 Honda Shine 100 में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज सहित नियमित रीडआउट की जानकारी मिलती है। बाइक में सेफ्टी को ध्यान रखते हुए साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर को शामिल किया गया है।
- यह हमेशा से ही लोगों के बीच पॉपुलर रही है। वहीं, यह किफायती होने के साथ ही काफी कम मेंटेन वाली बाइक रही है। अब यह OBD-2B अपडेट के साथ पर्यावरण के अनुकूल हो गई है। वहीं, इसे नए कलर मिलने से संभावित खरीदारों के बीच इसकी अपील भी बढ़ सकती है।