जापान की प्रमुख वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से कई बेहतरीन कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर आप November महीने में कंपनी की कार और एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की किस Car and SUV को खरीदने पर कितना कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस के तौर पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
- Honda की कारों पर November में मिल रहा है हजारों रुपये का डिस्काउंट
- सबसे ज्यादा बचत होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज पर हो रही है
अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Honda Cars की ओर से अपनी Car and SUV पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी पर कितना किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
होंडा की ओर से में अपनी सबसे छोटी कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से होंडा अमेज पर अधिकतम 1.26 लाख रुपये के ऑफर इस महीने में मिल रहे हैं। इस कॉम्पैक्ट सेडान के टॉप वेरिएंट VX पर इस महीने में सबसे ज्यादा Discount Offers दिए जा रहे हैं। कार के बेस वेरिएंट E और मिड वेरिएंट S को खरीदने 86200 और 96200 रुपये की बचत हो सकती है। Honda Amaze की एक्स शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपये से हो जाती है। इस सेडान कार के टॉप वेरिएंट 9.96 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से जल्द ही इसकी तीसरी जेनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
होंडा की ओर से मिड साइज सेडान के तौर पर सिटी को ऑफर किया जाता है। November 2024 के दौरान इस कार पर भी कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस महीने सिटी को खरीदने पर 1.07 लाख रुपये का अधिकतम फायदा लिया जा सकता है। इस कार पर November 2024 के टॉप वेरिएंट ZX पर यह बचत की जा सकती है। कार के अन्य वेरिएंट्स पर इस महीने 92300 रुपये तक की बचत की जा सकती है। Honda City की एक्स शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.35 लाख रुपये है।
होंडा की ओर से साल 2023 में ही Elevate को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही कंपनी को इस एसयूवी के लिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। November 2024 के दौरान अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस महीने में इस एसयूवी कंपनी की ओर से अधिकतम 86100 हजार रुपये का Discount Offer किया जा रहा है। यह डिस्काउंट एसयूवी के टॉप वेरिएंट ZX पर दिया जा रहा है। एसयूवी के अन्य वेरिएंट्स पर कंपनी की ओर से 76100 रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं इसके Apex Edition को खरीदने पर 56100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। Honda Elevate एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 11.69 लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 16.71 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।