कोरबा : कोरबा जिले में भी हो रही धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान खपाने की मंशा रखने वाले सक्रिय हैं। उनकी कोशिशें नाकाम करते हुए अवैध धान की जप्ती की कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार विभिन्न टीम कार्य कर रही है। पाली अनुविभाग क्षेत्र में भी एसडीएम रोहित सिंह के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को तहसील हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम नुनेरा में अवैध धान का परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी पाली रोहित सिंह एवं नायब तहसीलदार पाली, हल्का पटवारी के द्वारा रात्रि 8.30 बजे छापा मारा गया।
कोरबा: BALCO के ग्रीन एनोड प्लांट में जोरदार धमाका, धुएं से भर गया पूरा परिसर
मौके पर एक पिकअप में 70 कट्टी धान परिवहन हेतु लोड पाया गया एवं प्रोपराइटर मनोज किराना स्टोर नुनेरा के यहां गोदाम में 120 कट्टी धान अवैध रूप में भंडारित किया गया था। इस तरह कुल 190 कट्टी (लगभग 82 क्विंटल) धान जप्त कर गोदाम को सील कर जांच हेतु सुपुर्द किया गया।








