32.6 C
Raipur
Monday, July 14, 2025

CBSE बोर्ड वालों के लिए जरूरी खबर! आ गया नया आदेश, अब चीटिंग करने से पहले 100 बार सोचेंगे बच्चे

Must read

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हर कक्ष में कैमरे होंगे और स्कूल में प्रवेश करने से लेकर सीढ़ियों तक हर जगह कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों वाले स्कूलों को ही सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

  1. 2025 की परीक्षा के लिए हर कक्ष में लगवानी होगी सीसीटीवी
  2. कैमरों की निगरानी में होगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा भी

 तमाम परीक्षाओं में बढ़त सेंधमारी को देखते हुए अब सीबीएसई ने भी कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में पहली बार सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने का निर्णय लिया गया है।

बोर्ड ने शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। इसके लिए जो भी स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे उन्हें हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। सीसीटीवी कैमरों वाले स्कूलों को ही सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article