रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में दो जिलों से शराबी शिक्षकों के स्कूल पहुंचने की शर्मनाक घटनाएं सामने आई हैं। जहां एक ओर शिक्षक का कर्तव्य बच्चों को शिक्षा देना और उन्हें बेहतर इंसान बनाना है, वहीं कुछ शिक्षक नशे की हालत में स्कूल आकर बच्चों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। इन घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
जगदलपुर के डोडरेपाल हाई स्कूल में प्रधान अध्यापक नशे में स्कूल पहुंचे
जगदलपुर जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित डोडरेपाल हाई स्कूल में प्रधान अध्यापक केशव ठाकुर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। वह कक्षा 8वीं में गणित पढ़ाते हैं। नशे की हालत में स्कूल पहुंचने पर छात्रों ने इस घटना का विरोध किया। छात्रों की शिकायत के बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया।
जशपुर जिले के भड़ंगाटोली स्कूल में भी शिक्षक नशे में पहुंचे
इसी तरह, जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत भड़ंगाटोली स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में भी एक शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचे थे। हाल ही में वह मदमस्त होकर गाना गाते हुए स्कूल के अंदर नजर आए। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था की छवि पर बुरा असर पड़ा है।
प्रशासन ने कार्रवाई की
इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटनाएं इस बात को उजागर करती हैं कि कुछ शिक्षक अपने पद की गरिमा को भूलकर नशे के शिकार हो गए हैं। ऐसे शिक्षकों का बच्चों के भविष्य के साथ खेलना शिक्षा क्षेत्र के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।