16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

IND vs AUS: 68 दिन बचे हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी रहे फेल तो BCCI कतरेगा पर

Must read

गौतम गंभीर को पिछले साल जून में राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। उनके आने के बाद से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार बिगड़ा है। अब तो यह भी दावा किया जा रहा है कि गंभीर की टीम इंडिया के ही कई खिलाड़ियों से नहीं बन रही है। बदलाव के दौर से गुजर रही टीम को संभालने में मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनके सहयोगी स्टाफ की भूमिका भी चर्चा में है।

अब ऐसी रिपोर्ट है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर पर एक्शन की तैयारी कर रही है। बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो हेड कोच गौतम गंभीर पर पर कड़ा एक्शन हो सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सिडनी टेस्ट के अलावा उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी तक का समय बचा हुआ है।

भारतीय दौरे पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर भी कानाफूसी हो रही है कि गंभीर ने जिस सपोर्ट स्टाफ को चुना है, उसका क्या हक है। दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने सार्वजनिक तौर पर इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने था कि बल्लेबाजी के लिए, टीम में अभिषेक नायर की क्या भूमिका है? क्या वह बल्लेबाजी कोच हैं या सहायक कोच? रयान टेन डोशेट को सहायक कोच नियुक्त किया है। अब इस स्टाफ पर भी सवाल उठ रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा प्लेइंग-इलेवन के सेलेक्शन को लेकर खिलाड़ियों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं, टीम के कई खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव बढ़ गया है। रोहित खिलाड़ियों को समझा नहीं पा रहे हैं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर जा रहा है। जबकि इससे पहले रोहित खिलाड़ियों से बात किया करते थे। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान उन्हें संजू सैमसन से अकेले में बात करते हुए देखा गया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article