नई दिल्ली। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव करने की अहम सलाह दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। पुजारा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए रोहित शर्मा को अपनी बल्लेबाजी पोजीशन से समझौता करना चाहिए।बता दें कि रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में वापसी की और दो पारियों में कुल 9 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने नियमित ओपनिंग के बजाय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा लगातार ऑफ स्टंप की लाइन पर संघर्ष करते दिखे और स्कॉट बोलैंड व पैट कमिंस को अपने विकेट भेंट किए।पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा को भारतीय टीम के भविष्य के बारे में सोचते हुए अपनी ओपनिंग पोजीशन का बलिदान करना चाहिए। पुजारा चाहते हैं कि गाबा में राहुल-यशस्वी की जोड़ी ही ओपनिंग करें।