IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की। हालांकि, रोमांच अभी थमा नहीं है। अब 50 ओवरों का मंच सजने वाला है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीजी शुरू होने वाली है। विश्व की दो मजबूत टीमों के बीच मैच स्टेडियम से देखने का मजा ही अलग होता है, लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि मैच के टिकट कैसे हासिल किए जाएं?
हम आपकी उस दुविधा को खत्म करेंगे और बताएंगे कि आप कहां से, कैसे मैच के टिकट हासिल कर सकते हैं ताकि स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ ले सकें। तीन अलग-अलग शहरों में मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने सीरीज के टिकट बेचने की प्रकिया शुरू कर दी है।
दोनों टीमें संतरों के शहर नागपुर से सीरीज की शुरुआत करेंगी। पहला मैच छह जनवरी को खेला जाएगा। भारत के कुछ खिलाड़ी पहले ही नागपुर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम तीसरे वनडे मैच की मेजबानी करेगा। तीनों ही जगह भारतीय फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उतावले होंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलेंगे। जिस तरह से टी20 मैचों में मैदान खचाखच भरे थे। ठीक वैसे ही उम्मीद वनडे सीरीज में भी है।
पहले मैच के लिए टिकटों की बिक्री बीसीसीआई ने एक फरवरी से ही शुरू कर दी है। स्टेडियम के बिलीमोरिया हॉल में ये टिकट मिल रहे हैं। यहां से दिव्यांग लोग जाकर टिकट ले सकते हैं। वहीं स्कूल स्टूडेंट्स ही यहां जाकर टिकट खरीद सकते हैं। वहीं दो फरवरी से आम जनता के लिए ऑन लाइन टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। डिस्ट्रीक्ट एप से ये टिकट खरीदे जा सकते हैं।
जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं वह तीन से पांच फरवरी के बीच सुबह साढ़े नौ से रात आठ बजे तक टिकटी रीडीम करा सकते हैं। छह तारीख को भी ये व्यवस्था रहेगी लेकिन समय नौ से दिन के दो बजे तक रहेगा। टिकटों की कीमत 800 से 10,000 रुपये तक की है।
जहां तक कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच की बात है तो दो फरवरी से इनकी भी ऑनलाइन सेल शुरू हो गई है। ऑफ लाइन बिक्री पांच फरवरी से शुरू होगी। ऑफ लाइन टिकट बाराबती स्टेडियम में सुबह नौ से शाम छह बजे तक खरीदे जा सकते हैं। आयजकों ने प्रति व्यक्ति दो टिकट खरीदने की सीमा तय की है। टिकट खरीदने के लिए आईडी की जरूरत होगी। कटक में टिकटों की कीमत 700 से 20,000 रुपये तक है।