24.1 C
Raipur
Sunday, December 7, 2025

India–Qatar Relations: विदेश मंत्री जयशंकर ने कतर के अमीर से की मुलाकात, दोनों देशों के रणनीतिक संबंध मजबूत करने पर जोर

Must read

India–Qatar Relations: भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हामद अल थानी से मुलाकात की। यह बैठक दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने के प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है। मुलाकात के दौरान ऊर्जा सहयोग, व्यापार विस्तार, निवेश, रक्षा साझेदारी और भारतीय समुदाय से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

जयशंकर ने कहा कि कतर भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है और दोनों देशों के बीच आर्थिक तथा राजनीतिक संबंधों को और गहरा बनाने की अपार संभावनाएं हैं। कतर के अमीर ने भी भारत को क्षेत्रीय स्थिरता और विकास में अहम भूमिका निभाने वाला देश बताते हुए सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई। इस मुलाकात के बाद उम्मीद है कि भारत–कतर रिश्तों में नई मजबूती और तेज़ी देखने को मिलेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article