नई दिल्ली। स्मार्टफोन के निर्यात में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बताया कि बीते 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 में दो लाख करोड़ के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 54 प्रतिशत ज्यादा है।
स्मार्टफोन के दो लाख करोड़ के निर्यात में 1.5 लाख करोड़ की हिस्सेदारी एपल फोन की है। भारत सबसे ज्यादा अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात करता है। वैष्णव के मुताबिक पिछले 10 सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादन में पांच गुना तो इसके निर्यात में छह गुना इजाफा हुआ है। हर साल लगभग 17 प्रतिशत की दर से इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घरेलू स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स के पूरे इकोसिस्टम को तैयार करने के लिए हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चरिंग इंसेंटिव योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी, जिसे मंगलवार को अधिसूचित किया जा रहा है। अगले कुछ सप्ताह में कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चरिंग के दिशा-निर्देश जारी हो जाएंगे और फिर इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरर्स आवेदन कर सकेंगे।