नई दिल्ली। इंफिनिक्स बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने किफायती प्राइस रेंज में कई फोन लॉन्च किए हैं। कुछ दिन पहले ब्रांड अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip भी ग्लोबली लेकर आया है। अब इसकी भारत लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो गई है। इसे जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा। फोन कम कीमत में ही सैमसंग और शाओमी के फोल्डेबल फोन से मुकाबला करेगा।
17 अक्टूबर को हो रहा लॉन्च
ब्रांड ने खुलासा किया है कि Infinix Zero Flip भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इसके लिए कंपनी एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है। फोन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है तो इसके सारे स्पेसिफिकेशन पहले से ही पता हैं।Infinix Zero Flip में 6.9 इंच का फोल्डेबल LTPO एमोलेड FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2640 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है। इसमें बेहतर विजुअल कम्फर्ट के लिए 2160Hz PWM डिमिंग भी शामिल है।