24.1 C
Raipur
Friday, January 30, 2026
- Advertisement -

एनर्जी, मेटल और ऑटो सेक्टर के निवेशकों ने की बंपर कमाई, जानिए कैसा रहा

Must read

शेयर बाजार ने आज यानी 16 सितंबर को अब तक का सबसे ऊंचा स्तर बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 को छुआ. हालांकि, इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 97 अंकों की बढ़त के साथ 82,988 पर बंद हुआ.
image 2024 09 16T171758.114 1

वहीं, निफ्टी में भी 27 अंकों की तेजी आई. यह 25,383 पर बंद हुआ. आज एनर्जी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली. एनटीपीसी निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वहीं, एफएमसीजी, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में गिरावट आई. बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहा.

- Advertisement -

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में आज 135.70% की तेजी आई. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आज 114.29% की तेजी के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयर में तेजी देखने को मिली और यह 164.99 रुपये पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 70 रुपये था.

आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक ने बाजार को ऊपर खींचा. बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एसबीआई ने बाजार को नीचे खींचा.

13 सितंबर को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.72% की बढ़त के साथ 41,393 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.65% की बढ़त के साथ 5,626 और एसएंडपी 500 0.54% की बढ़त के साथ 5,626 पर बंद हुआ.

इससे पहले पिछले हफ्ते यानी 13 सितंबर (शुक्रवार) को सेंसेक्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 82,890 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 32 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 25,356 पर बंद हुआ.

 

More articles

Latest article