31.2 C
Raipur
Friday, May 9, 2025

IPL 2025 : विराट कोहली का बड़ा धमाका, टी20 क्रिकेट में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, चिन्नास्वामी बना गवाह

Must read

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली का दबदबा

यह मैच कोहली के लिए खास रहा, क्योंकि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यह उनका 26वां अर्धशतक था। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (25 फिफ्टी, ट्रेंट ब्रिज) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि एक ही टीम और एक ही मैदान पर निरंतरता से प्रदर्शन करना कितना चुनौतीपूर्ण और खास होता है।

एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज:

  • विराट कोहली – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु – 26

  • एलेक्स हेल्स – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम – 25

  • जेम्स विंस – द रोज बाउल, साउथेम्प्टन – 24

  • तमीम इकबाल – शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका – 23

  • जेसन रॉय – द ओवल, लंदन – 21

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article